एशियाड में पदक जीतने के लिये एक-दो उलटफेर की जरूरत: सिक्की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

नयी दिल्ली। भारत की युगल विशेषज्ञ शटलर एन सिक्की रेड्डी का मानना है कि इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की तुलना में अधिक कड़ी चुनौती मिलेगी और इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिये उन्हें एक दो उलटफेर की जरूरत पड़ेगी। सिक्की ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। हमें पदक जीतने के लिये एक दो उलटफेर की जरूरत पड़ेगी। जापान और चीन काफी दमदार है। जहां तक अन्य देशों की बात है तो अगर हम अपना शत प्रतिशत देते हैं तो उन्हें हैरान कर सकते हैं और दबाव में ला सकते हैं।’’ 

एशियाई खेल 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच इंडोनेशिया में खेले जाएंगे। चौबीस वर्षीय सिक्की ने गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था। इस प्रदर्शन के बाद उनके नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश की गयी है। सिक्की ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं इस पुरस्कार की हकदार हूं और पूरी उम्मीद है कि इस बार मुझे यह पुरस्कार मिलेगा। पिछले साल भी मेरे नाम की सिफारिश की गयी थी लेकिन बैडमिंटन में किसी को पुरस्कार नहीं मिला था इसलिए मुझे इस साल पुरस्कार पाने की उम्मीद है।’’

प्रमुख खबरें

Delhi School Bomb Threat| दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के स्कूलों में धमकी भरा ईमेल, बच्चों को भेजा गया घर, पुलिस जांच में जुटी

America : Columbia University में प्रदर्शन कर रहे फलस्तीन समर्थकों को पुलिस ने परिसर से हटाया

Hardik Pandya और Mumbai Indians के खिलाड़ियों पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना

Kotak Mahindra Bank के गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर Chengalath Jayaram का कार्यकाल समाप्त