एमएसएमई के लिए चीन से दूर हो रहे निवेश को आकर्षित करने की जरूरत: राणे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2021

नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एमएसएमई इकाइयों की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने की भरोसेमंद नीति बनाने का अनुरोध किया। आधिकारिक बयान के अनुसार राणे ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर अपने मंत्रालय का बजट बढ़ाने और प्रमुख योजनाएं जारी रखने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के मामलों की संख्या 22 हुई, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य

उन्होंने कोविड-19 महामारी से प्रभावित एमएसएमई इकाइयों के लिये कर्ज जरूरत के मुद्दे को भी रखा। बयान के अनुसार, ‘‘मंत्री ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात की और देश में एमएसएमई की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को लेकर चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिये भरोसेमंद नीति की जरूरत बतायी।

प्रमुख खबरें

White House के द्वार से टकराया वाहन, चालक की मौत : अमेरिकी अधिकारी

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें : राजनाथ सिंह

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज