उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत को घटाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021

नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज समय की जरूरत है कि देश में लॉजिस्टिक्स सेवा (माल पहुंचाने की सेवा) की लागत को घटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहती है, तो भारत प्रतिस्पर्धी नहीं बन सकता। गोयल ने बुधवार को मैरिटाइम इंडिया समिट में कहा कि सागरमाला परियोजना में निवेश से देश के समुद्री नौवहन ढांचे में सुधार होगा, ढुलाई गलियारों का विस्तार होगा तथा इससे ढुलाई की लागत अधिक दक्ष हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स की मौजूदा लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी, जो अभी 13 से 14 प्रतिशत बैठती है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से लागत को अधिक स्वीकार्य बेंचमार्क आठ प्रतिशत पर लाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: एयरलाइन विस्तारा की मुंबई-माले उड़ान हुई शुरू, सप्ताह में तीन बार भरेगी उड़ान

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि यह आज समय की जरूरत है। जब तक लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहेगी, भारत प्रतिस्पर्धी नहीं रह सकता। सागरमाला परियोजना का लक्ष्य देश के तटीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है।

प्रमुख खबरें

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

महाराष्ट्र कांग्रेस पर अब सपा विधायक ने उठाए सवाल, कहा- मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन कैंडिडेट...