प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सोची समझी रणनीति की जरूरत: अशोक गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घरवापसी का मुद्दा फिर उठाते हुए शनिवार को कहा कि इन मजदूरों की आवाजाही के लिए कोई सुगम रणनीति बननी चाहिए। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुगम आवाजाही के लिए एक रणनीति बननी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सोचसमझ कर बनाई गयी कोई रणनीति ही कामयाब हो सकती है। इसमें भारत सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से विशेष ट्रेन चलाना भी शामिल है। गहलोत ने लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है और केंद्र को राज्यों में किस पार्टी की सरकार है इसको देखे बिना, सभी राज्यों के लिए समान दिशानिर्देश जारी करते हुए इसमें भी एकता दिखानी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं