अलगाववादियों सहित सभी पक्षों से संवाद की जरूरत: फारूक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र एकतरफा तरीके से कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझा सकता और अलगाववादियों सहित सभी पक्षों से संवाद की जरूरत है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री राजनाथ सिंह को याद दिलाना चाहता हूं कि नई दिल्ली की ओर से कश्मीर की समस्याएं एकतरफा तरीके से नहीं सुलझाई जा सकतीं। हुर्रियत के नेताओं को नजरबंद या हिरासत में रखने से कुछ सुलझने की बजाय पहले से ही नाजुक माहौल और संवेदनशील हो जाएगा।’’

 

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान दिवस के मौके पर अलगाववादियों की ओर से नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर जाना हमेशा की तरह था, लेकिन उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की सरकार की कार्रवाई से ‘‘कश्मीर में गतिरोध और बढ़ जाएगा।’’ कश्मीर के गांदरबल जिले में अपनी पार्टी और गठबंधन सहयोगी कांग्रेस की एक संयुक्त सभा में गुरुवार को अब्दुल्ला ने प्रतिद्वंद्वी पीडीपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह ‘‘नई दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर अलगाववादी नेताओं पर अभूतपूर्व जुल्म ढा रही है।’’ श्रीनगर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे अब्दुल्ला ने लोगों से कहा कि वे ‘‘राजनीतिक कट्टरपंथियों और पाखंडियों’’ के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करें।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज