'ड्रग्स के तंत्र को नष्ट करने की जरूरत', अमित शाह बोले- इसके खिलाफ सभी को मिलकर लड़नी होगी लड़ाई

By अंकित सिंह | Mar 24, 2023

मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग्स के तंत्र को तीव्रता से नष्ट करने की जरूरत है। एनडीपीएस के प्रावधानों का सख्ती से कार्यान्वयन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नशा मुक्त समाज का विजन रखा और हम इसे आगे बढ़ाएंगे। इससे लड़ने के लिए देश के सभी विभागों और राजनीतिक नेताओं को आगे आने की जरूरत है। 

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: शारदा देवी मंदिर खोले जाने का महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत, जानें क्या कहा


गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई किसी एक सरकार की लड़ाई नहीं है। सभी सरकारों के सभी विभाग 'रोल ऑफ़ गवर्नमेंटल अप्रोच' से एकसाथ आएँ। उन्होंने कहा कि सरकारों से भी आगे बढ़कर यह समाज व देश की लड़ाई बने, और हम ड्रग्स के दुष्प्रभाव से देश को मुक्त कर पाएँ। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को घर-घर की लड़ाई और ड्रग्स के खिलाफ चल रहे इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाना होगा। उन्होंने कहा कि 'आज़ादी के अमृत-महोत्सव' में भारत सरकार के गृह-मंत्रालय ने 'नशामुक्त भारत' का लक्ष्य निर्धारित किया है। मोदी जी ने हमारे सामने 'ड्रग-फ्री सोसाइटी' का लक्ष्य रखा है और हम सबको साझा प्रयास से इसे आगे ले जाना है।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका रहीं मौजूद, कांग्रेस ने कहा- लड़ेंगे और जीतेंगे

CBSE Result 2024: सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेंगा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद किया अपने लापता होने का प्लान? पुलिस की बातों ने लोगों को किया हैरान

Baramati में ननद जीतेगी या भाभी? Supriya Sule Vs Sunetra Pawar की भिड़ंत में Sharad Pawar और Ajit की प्रतिष्ठा दाँव पर