दोहरी उपयोग वाली प्रौद्योगिकियों की पहचान की जरूरत: सेना प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली।  सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को सैन्य प्रौद्योगिकियों की परखने की वकालत की जिन्हें भारतीय संदर्भ में अभियानों पर तैनात की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को उन उपलब्ध ‘विध्वंसकारी प्रौद्योगिकियों’ पर उपयुक्त ध्यान देना होगा जिनका दोहरा उपयोग है और जो वाणिज्यिक निकायों द्वारा संचालित हो रही हैं। सेना द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि जरूरतों की पहचान और सैन्य अनुप्रयोगों के हिसाब से उत्पादों की सटीकता का अहम मिशन सशस्त्र बलों के लिए आधुनिकीकरण रणनीति बनना चाहिए। उनका बयान रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने पर फिर बल दिये जाने की पृष्ठभूमि में आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस बात की परख करने की जरूरत है कि ऐसी कौन सी प्रौद्योगिकियां हैं जिनकी भारतीय संदर्भ में अभियानों पर तैनात करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उन प्रौद्योगिकियों की पहचान करनी है जिन्हें विकसित किया जाना या स्वदेशी ढंग से या साझेदारी से हासिल करना व्यावहारिक है और ऐसा करते हुए हमें स्वदेशी प्रौद्योगिकी आधार और विकास में लगने वाली लागत पर ध्यान देने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America