मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2019

नयी दिल्ली। देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के वाराणसी से दिल्ली लौटते समय शनिवार को रास्ते में ही रुक जाने संबंधी खबरों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है।

 

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ' मोदी जी, मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है। ज्यादातर लोग महसूस करते हैं यह विफल हो चुका है।' उन्होंने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम कांग्रेस में इस बारे में बहुत गहराई से विचार कर रहे हैं कि इसे कैसे किया जाएगा।" दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दिल्ली आते वक्त शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गयी।

 

यह भी पढ़ें: शिवसेना की मांग, इस्लामाबाद और लाहौर पर हमला करे मोदी सरकार

 

रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेन संभवत: किसी पशु के रेलवे लाइन से गुजरने के कारण रुक गयी।” फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल रन पर है और आम जनता के लिए इसे 17 फरवरी से खोला जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Eections: फर्जी वीडियो को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कार्रवाई उनकी हताशा को उजागर करती है

पद्म श्री विजेता Jitender Singh Shunty और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, अलगाववादियों पर आरोप

बिहार के भागलपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान