'दो इंजन वाली सरकार की जरूरत': जेपी नड्डा ने हिमाचल में कांग्रेस के शासन पर उठाए सवाल, बताई विकास की राह

By अंकित सिंह | Dec 13, 2025

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और केंद्र द्वारा जारी की गई धनराशि का उचित उपयोग न करने का आरोप लगाया। शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से धनराशि की कोई कमी नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भी वित्तीय सहायता मांगी गई, उसे बिना किसी देरी के उपलब्ध कराया गया।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से होते हैं BJP में फैसले, मुझसे सलाह नहीं ली जाती: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस पर भी कसा तंज


नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के संबंध में, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि केंद्र से धनराशि की कोई कमी नहीं है। जब भी धनराशि की मांग की गई, उसे दिया गया। उन्होंने कहा कि आपदा राहत, अवसंरचना, स्वास्थ्य और विकास कार्यों के लिए केंद्र द्वारा हजारों करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, लेकिन आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन निधियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत से लेकर अवसंरचना तक, हजारों करोड़ रुपये जारी किए गए। लेकिन इनका दुरुपयोग, कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार हुआ है। परियोजनाएं अधूरी हैं, धन का उपयोग नहीं हुआ है और शासन व्यवस्था अनियमित है।


राज्य के प्रशासनिक कामकाज का जिक्र करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि प्रमुख संस्थान प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं और शासन व्यवस्था ठप्प हो गई है। उन्होंने कहा कि कोषागार बंद पड़े हैं, प्रमुख प्रशासनिक पदों का प्रभार अतिरिक्त है और मंत्रिमंडल के भीतर भी समन्वय नहीं है। वर्तमान स्थिति को अतीत से गिरावट बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कभी देश के सर्वश्रेष्ठ शासित राज्यों में गिना जाता था। नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कभी सर्वश्रेष्ठ शासित राज्यों में शुमार था; आज यह प्रशासनिक पतन से जूझ रहा है। मैं आज भी कहता हूं कि परियोजनाएं लाओ, प्रधानमंत्री मोदी समर्थन सुनिश्चित करेंगे।


उन्होंने भाजपा की दो इंजन वाली सरकार" की मांग को दोहराते हुए कहा कि प्रभावी विकास के लिए केंद्र और राज्य के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फिर से दो इंजन वाली सरकार की जरूरत है ताकि जमीनी स्तर पर धन पहुंचे और विकास दिखाई दे। नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में विकास की गति को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

इसे भी पढ़ें: Kerala Local Body Election Results: UDF की 4 नगर निगमों में बढ़त, शशि थरूर के गढ़ में BJP बमबम


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। जनता को यह तय करना होगा कि एक तरफ मोदी जी हिमाचल प्रदेश को विकास का आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं या दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार उस भरोसे के लायक नहीं है। 

प्रमुख खबरें

900 करोड़ का फंसा पेंच! IndiGo ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, जस्टिस जैन ने सुनवाई से खुद को किया अलग

जयराम रमेश का तंज, मैं राजनाथ सिंह को बताना चाहता था कि अगर आप सरकार में टिके रहना चाहते हैं तो गुजराती सीख लें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल