California Accident के बाद कोमा में गई महाराष्ट्र की Neelam Shinde की परिजनों को मिला US Visa, कल जाएंगे अमेरिका

By एकता | Feb 28, 2025

अमेरिकी दूतावास ने कैलिफोर्निया में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद कोमा में गई महाराष्ट्र की महिला नीलम शिंदे के परिवार को तत्काल वीजा प्रदान किया है। पीड़िता के पिता और चचेरे भाई को वीजा मिल गया है और दोनों कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे। 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक चार पहिया वाहन की टक्कर लगने के बाद नीलम घायल हो गई थी। उसे यूसी डेविस हेल्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी ब्रेन सर्जरी हुई थी। तब से वह कोमा में है।


नीलम के परिवार ने विदेश मंत्रालय से अपील की थी कि उन्हें जल्द से जल्द वीजा दिया जाए। परिवार की अपील के बाद मंत्रालय ने अमेरिका के समक्ष यह मामला उठाया। परिवार को मुंबई स्थित अमेरिकी दूतावास से आज वीजा साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए कॉल आया।


नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने कहा, 'हमें वीज़ा मिल गया है और हम कल (अमेरिका) जा रहे हैं। महाराष्ट्र और केंद्र सरकार दोनों ने हमारी बात सुनी और हमें वीज़ा मिल गया। जब सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने हमें वीज़ा दिलाने में मदद की। सुप्रिया सुले सहित सभी ने हमारी मदद की।'


 

इसे भी पढ़ें: Pune bus rape case: पुणे में बस के अंदर महिला का बलात्कार करने वाला दरिंदा पकड़ा गया, आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने दबौचा


नीलम के चचेरे भाई गौरव कदम ने बताया, '14 फरवरी को एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में फोन आया। हमें आखिरकार वीजा मिल गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत राजनेताओं ने हमें वीजा दिलाने में मदद की। मैं नीलम के पिता के साथ अमेरिका जाऊंगा और हम कल जाएंगे।'


सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने परिवार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'हम पिछले कई दिनों से अस्पताल, परिवार और दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम उसे और परिवार को समर्थन देने के लिए लगे रहेंगे।'

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!