विश्वास करना मुश्किल... पाकिस्तान के नदीम को नया भाला नहीं मिलने पर नीरज चोपड़ा का बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंदी अरशद नदीम को नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के भाला फेंक के एथलीट नदीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 90.18 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था।

उन्होंने जकार्ता एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीता था जबकि चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। ओलंपिक और विश्व चैंपियन चोपड़ा मैदान पर नदीम के कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर वे अच्छे दोस्त हैं। चोपड़ा ने सोमवार को साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) मीडिया से कहा,‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है। उसकी साख को देखते हुए यह बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए था।’’

नदीम ने हाल में कहा था कि वह पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में अपनी निराशा व्यक्त की थी। चोपड़ा ने कहा कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा सहयोग मिलना चाहिए।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश