नीरज चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2022

नयी दिल्ली| ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिससे वह अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ सकेंगे। चोपड़ा खेल और फिटनेस पर लंबे और छोटे वीडियो के मार्फत अपनी कहानियां साझा करेंगे।

उनका यूट्यूब चैनल रविवार को लांच किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडिल पर अपने 70 लाख प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूट्यूब के साथ मेरा खास जुड़ाव है चूंकि दुनिया भर के भालाफेंक खिलाड़ियों को मैं इस पर देखता था। मैने उनके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा। इसके अलावा अभ्यास सत्रों के बीच मनोरंजन के लिये भी मैं यूट्यूब देखता हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब मेरा अपना चैनल शुरू करने का रोमांच है। उम्मीद है कि अगली पीढी के भारतीय खिलाड़ियों की मदद कर सकूंगा।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत