Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: जापान में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की भिड़ंत, वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसका सितारा चमकेगा?

By Kusum | Sep 11, 2025

जापान की राजधानी टोक्यो में 13 सितंबर से 21 सितंबर के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसमें भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम प्रतिस्पर्धा करेंगे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फिर से पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल की तरह मुकाबले के लिए तैयार है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से 19 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा लेगी जबकि पाकिस्तान की तरफ से नदीम एकमात्र एथलीट हैं।


नीरज चोपड़ा और नदीम के बीच प्रतिद्वंद्विता पड़ोसी मुल्कों के बीच प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय होगा। टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच सीम तनाव के बाद पहली बार भिड़ते हुए नजर आएंगे। 


फिलहाल, भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा क्वासिक जेवलिन इवेंट के लिए नदीम को न्योता भेजा था। लेकिन पाकिस्तानी जेविलन थ्रोअर ने ये कहकर इनकार कर दिया कि इसका कार्यक्रम उनके ट्रेनिंग से मेल नहीं खा रहा है। बता दें कि, वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार को होगी और 18 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त