नीरज गोयत ने नए करार के बाद पहली पेशेवर बाउट जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2018

नयी दिल्ली। भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने कनाडा के प्रमोटर ली बैक्सटर प्रोमोशंस से करार करने के बाद अपनी पहली फाइट में अर्नेस्टो कार्डोना सांचेज को पराजित किया। डब्ल्यूबीसी एशिया पैसिफिक वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने ली बैक्सटर से 1–5 करोड़ रूपये का करार किया है। उन्होंने शनिवार को एडमंटन में सांचेज को शिकस्त दी, इसमें कोई खिताब दांव पर नहीं लगा था।

हरियाणा के मुक्केबाज गोयत ने कहा, ‘लंबे अंतराल पर वापसी करने से खुश हूं। यह फाइट दो बार लाजिस्टिक्स कारणों से स्थगित हुई थी और मैं इसमें खेलने के लिये मानसिक रूप से मजबूत था। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इसमें फतह हासिल कर सका।’ पहले वह भारत के प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग प्रोमोशंस से जुड़े थे। वह कनाडा की कंपनी से करार हासिल करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं, जिसमें डब्ल्यूबीए-एनएबीए वेल्टरवेट चैम्पियन सैमुअल वरगास भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress