Patna में NEET Aspirant की मौत से हंगामा, परिवार ने रेप और हत्या का आरोप लगाकर कारगिल चौक जाम किया

By रेनू तिवारी | Jan 13, 2026

बिहार की राजधानी पटना के मुन्ना चौक इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद सोमवार रात पूरे शहर में तनाव फैल गया। छात्रा के शरीर और सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक छात्रा मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले की रहने वाली थी और पटना के मुन्ना चौक स्थित एक हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी। सोमवार को उसका शव हॉस्टल में मिला, जिस पर चोट के निशान देखकर सनसनी फैल गई।

इसे भी पढ़ें: Sivakarthikeyan की फिल्म Parasakthi पर प्रतिबंध की मांग, तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने बताया 'हिंदू विरोधी', मिला 'DMK समर्थक' होने का टैग

 


कारगिल चौक पर प्रदर्शन और चक्का जाम

जैसे ही मौत की खबर छात्रा के घर पहुँची, परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पटना पहुँच गए।

 

प्रदर्शन: परिजनों ने छात्रा के शव को कारगिल चौक पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया।

 

पुलिस पर आरोप: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है।

 

यातायात ठप: इस प्रदर्शन के कारण पटना के प्रमुख व्यस्त चौराहे पर घंटों तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


परिवार ने रेप और हत्या का आरोप लगाया

दुखी परिवार ने हॉस्टल मालिक, पुलिस और डॉक्टरों पर मिलकर रेप और हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि चोट के साफ निशान साबित करते हैं कि लड़की पर हमला किया गया और उसकी हत्या की गई। हालांकि, पुलिस और मेडिकल स्टाफ ने कहा है कि शुरुआती जांच से बीमारी और ड्रग्स के ओवरडोज का पता चलता है। इस अलग-अलग कहानी ने विवाद को और बढ़ा दिया है और लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया है।


अभी तक यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं: पुलिस

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि लड़की के यूरिन टेस्ट में नींद की गोलियों की मौजूदगी का पता चला है। बढ़ते गुस्से के बीच, परिवार ने PMCH में पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की, जिसे बातचीत के बाद मान लिया गया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की देखरेख के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसके बाद परिवार कारगिल चौक से नाकाबंदी हटाने पर सहमत हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: I-PAC ED Raids Probe | आई-पैक कार्यालय पर ईडी की छापेमारी में नया मोड़, पुलिस ने शुरू की 'जबरन प्रवेश' की जांच


पुलिस अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, मामले को आत्महत्या बता रही है

सदर ASP अभिनव कुमार ने बताया कि एक मेडिकल बोर्ड ने पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की देखरेख की, जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल सबूत आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन वे कोई भी नतीजा निकालने से पहले अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने और इलाके को खाली कराने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया।

प्रमुख खबरें

भारत का वो Secret हिल स्टेशन जहां विदेशियों की है No Entry, जानें क्या है वजह।

Akasa Air की पुणे-बेंगलुरु उड़ान में आई तकनीकी खराबी, यात्रियों को विमान से उतारा

Smriti-Grace की जोड़ी ने WPL में मचाया गदर, RCB की तूफानी जीत के बाद कप्तान ने खोला राज

Jana Nayagan के प्रोड्यूसर्स Supreme Court पहुंचे, CBFC सर्टिफिकेशन रोकने वाले मद्रास HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग