Varanasi में NEET के अभ्यर्थियों ने निकाला प्रदर्शन करके निकाला मार्च, परीक्षा रद्द करने की माँग की
By Prabhasakshi News Desk | Jun 09, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नीट के अभ्यर्थियों ने दुर्गा कुंड से लंका तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। विद्यार्थियों की मांग है कि नीट का पेपर रद्द करके परीक्षा दोबारा से करवायी जाए। उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) पर एग्जाम में धांधली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने कहा कि लगभग 70 छात्रों के 720 नंबर आना नामुमकिन है। जो एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ ग्रेस मार्क के आधार पर भविष्य के डॉक्टर तैयार करना चाहती है। प्रदर्शन में शामिल हुए अभिभावकों ने भी केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। छात्रों ने बताया कि एनटीए लगातार उनकी मांगों को झूठा बताकर दबाने की कोशिश कर रही है।