J&K में फिर नापाक हरकत, पाकिस्तानी Drone ने गिराया IED-ड्रग्स; बड़ा Search Operation जारी

By अंकित सिंह | Jan 01, 2026

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया और उसने संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ गिराए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ड्रोन पुंछ के खादी करमाडा इलाके में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा और एलओसी पार लौटने से पहले पांच मिनट से अधिक समय तक भारतीय क्षेत्र में रहा।

 

इसे भी पढ़ें: Cold New Year: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, कश्मीर- हिमाचल बर्फ से ढका, मुंबई में नये साल की बारिश


घुसपैठ के दौरान, ड्रोन ने एक खेप गिराई जिसमें एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी), गोला-बारूद और ड्रग्स शामिल थे, जिससे संवेदनशील सीमावर्ती जिले में सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। ड्रोन की गतिविधि का पता चलते ही, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खादी करमाडा और आसपास के इलाकों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया ताकि गिराई गई सामग्री का पता लगाया जा सके और उसे सुरक्षित किया जा सके तथा जमीन पर किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि की संभावना को खारिज किया जा सके।


पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई सामग्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इलाके से बरामद सामग्री दिखाई गई है। सुरक्षा एजेंसियां ​​अपनी जांच के तहत सामग्री की बारीकी से जांच कर रही हैं और ड्रोन गतिविधि से उत्पन्न खतरे की प्रकृति का आकलन कर रही हैं। यह घटना नव वर्ष समारोह के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के बीच घटी है। इन गहन आतंकवाद-विरोधी अभियानों के तहत, सुरक्षा बलों ने कई जिलों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों और वन क्षेत्रों में निगरानी और जमीनी जांच तेज कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: लाल चौक से माता रानी के दरबार तक: 2026 का भव्य स्वागत, Jammu Kashmir का Viral New Year Celebrations


सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पुंछ और किश्तवार जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों और पहाड़ी भीतरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के बाद ये अभियान शुरू किए गए।

प्रमुख खबरें

One Nation One Election पर बहस, जाति जनगणना की तैयारी, 5 राज्यों के चुनाव, 2026 बनेगा India के लिए Game Changer?

8 मिनट गायब! The Handmaid में Sydney Sweeney के फ्रंटल न्यूडिटी सीन पर CBFC की रोक, Indian version में बड़े बदलाव

Orange Elephant Studios और मुक्ति मोहन ने पेश की माइक्रो-फिल्म ‘How Do You Live?’- क्या यही है कंटेंट का अगला बड़ा ट्रेंड?

HSSC Police Constable Recruitment 2026 | हरियाणा HSSC पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए 5,500 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी