न सिर न हथेली...नोएडा नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे नोएडा सेक्टर 108 में एक नाले में एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके हाथ कलाई से कटे हुए थे और शव नग्न अवस्था में था। सेक्टर 108 स्थित एक आलीशान इमारत के खुले मैदान और पार्क के पास मिले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पिछले 24-48 घंटों के भीतर हुई है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा में नाले में महिला की सिर कटी लाश मिली

नाम न बताने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर एक राहगीर से शव के बारे में सूचना मिली। फोन करने वाले ने बताया कि शव एक सुनसान जगह पर आठ फुट गहरे नाले में तैर रहा था। अधिकारी ने कहा, सूचना मिलने पर, सेक्टर 39 थाने से एक पुलिस टीम मौके पर पहुँची और नग्न शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान के लिए अभी तक कोई कपड़े या दस्तावेज नहीं मिले हैं। सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमने आस-पास के इलाके की गहन जाँच की है, लेकिन शव से जुड़ी कोई भी चीज़ नहीं मिली है। 

इसे भी पढ़ें: उप्र : नोएडा में महिला अधिवक्ता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

महिला की पहचान के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर रही है ताकि उस संदिग्ध की पहचान की जा सके जिसने महिला का शव नाले में फेंका था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि किसी ने देर रात शव को फेंका हो, जब सड़कों पर ज़्यादा आवाजाही नहीं थी। 


प्रमुख खबरें

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी

Delhi Pollution | बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पीयूसी, नो फ्यूल लागू, दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की लिस्ट