By दिनेश शुक्ल | Nov 18, 2020
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम झमटुली से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां न तो घर का ताला तोड़ा गया और न ही खोला गया फिर भी घर के अंदर से तकरीबन एक लाख रुपए की चोरी हो गई जिससे पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार झमटुली निवासी शम्भू पटेल मौनियां रविवार देर रात नृत्य के लिए गया था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। इसलिए उसके घर में ताला लगा था, रात के समय उसके घर कुछ मेहमान आ गए, चूंकि शम्भू की पत्नी का मायका भी गांव में ही था। इसलिए उसकी मां अपनी बहू से चाबी लेने उसके घर चली गई और मेहमानों को घर में लिटाने की बात कहकर चाबी ले आई।
इसके बाद सोमवार सुबह जब शम्भू और उसकी पत्नी दोनों घर पहुंचे तो उन्होंने घर से चोरी होने की बात बताई। शम्भू ने बताया कि घर में रखे 20 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि घर का न तो ताला टूटा था और न ही उसे खोला गया फिर भी घर के अंदर से चोरी हो गई। बहरहाल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।