घर का न ताला टूटा, न खुला फिर भी हो गई लाखों की चोरी

By दिनेश शुक्ल | Nov 18, 2020

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम झमटुली से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां न तो घर का ताला तोड़ा गया और न ही खोला गया फिर भी घर के अंदर से तकरीबन एक लाख रुपए की चोरी हो गई जिससे पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार झमटुली निवासी शम्भू पटेल मौनियां रविवार देर रात नृत्य के लिए गया था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। इसलिए उसके घर में ताला लगा था, रात के समय उसके घर कुछ मेहमान आ गए, चूंकि शम्भू की पत्नी का मायका भी गांव में ही था। इसलिए उसकी मां अपनी बहू से चाबी लेने उसके घर चली गई और मेहमानों को घर में लिटाने की बात कहकर चाबी ले आई।

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर के एमवाय अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, नर्स बनकर अज्ञात महिला ले गई नवजात

इसके बाद सोमवार सुबह जब शम्भू और उसकी पत्नी दोनों घर पहुंचे तो उन्होंने घर से चोरी होने की बात बताई। शम्भू ने बताया कि घर में रखे 20 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि घर का न तो ताला टूटा था और न ही उसे खोला गया फिर भी घर के अंदर से चोरी हो गई। बहरहाल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग