नेपाल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज’ पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022

 काठमांडू| नेपाल की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता भूमिका श्रेष्ठ को एलजीबीटीआई समुदाय के जीवन में सुधार के वास्ते उनके समर्पण के लिए अमेरिकी विदेश विभाग का प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज’ (आईडब्ल्यूओसी) पुरस्कार 2022 दिये जाने की घोषणा की गई है।

यह लगातार दूसरा साल है जब किसी नेपाली नागरिक को यह पुरस्कार दिया गया है।पिछले साल, मुस्कान खातून को तेजाब हमलों के खिलाफ उनके काम के लिए यह पुरस्कार दिया गया था।

यहां अमेरिकी दूतावास के एक बयान के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक ऑनलाइन समारोह में वार्षिक आईडब्ल्यूओसी पुरस्कारों को दिये जाने संबंधी एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। अमेरिकी प्रथम महिला डा. जिल बाइडन 14 मार्च को कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन देंगी।

ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रेष्ठ ने लैंगिक अल्पसंख्यक अधिकारों और सामाजिक न्याय की वकालत की है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत