Nestle India का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

नयी दिल्ली। दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया का मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 737 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय बढ़कर 5,267 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 4,830 करोड़ रुपये थी। 


नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘ बढ़ती खाद्य मुद्रास्फीति और अस्थिर जिंस कीमतों से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने दहाई अंक में वृद्धि हासिल की है।’’ नारायणन ने कहा, ‘‘ इस तिमाही में हमारी घरेलू बिक्री 5,000 करोड़ रुपये को पार कर गई, जो हमारे लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।’’ नेस्ले ने 31 मार्च 2024 को समाप्त 15 महीने में 3,933 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसने 31 दिसंबर 2022 (जनवरी-दिसंबर अवधि) में 2,390 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। 

 

इसे भी पढ़ें: पाक PM Shehbaz Sharif से कारोबारियों ने भारत के साथ व्यापार वार्ता शुरू करने का किया आग्रह


परिचालन आय 31 मार्च 2024 को समाप्त अवधि के लिए 24,394 करोड़ रुपये रही। जनवरी-दिसंबर 2022 में 16,897 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने अपना वित्त वर्ष अब एक अप्रैल से 31 मार्च कर लिया है। पहले वह एक जनवरी से 31 दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती था। कंपनी ने इसीलिए आंकड़ा 15 महीने (जनवरी 2023-मार्च 2024) का दिया है।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi