नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2019

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33.46 प्रतिशत बढ़कर 595.41 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 446.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हआ था। कंपनी जनवरी से दिसंबर का वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी शुद्ध बिक्री 9.49 प्रतिशत बढ़कर 3,199.31 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,921.99 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक का घाटा दूसरी तिमाही में कम होकर 3,459 करोड़ रहा

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा कि मैगी, किटकैट, नेस्ले मंच और नेसकैफे आरटीडी अन्य ब्रांड उत्पादों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। समीक्षावधि में कंपनी का कुल व्यय 2,572.32 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी अवधि के 2,334.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.18 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, इस दौरान कंपनी का निर्यात 7.11 प्रतिशत घटकर 160.22 करोड़ रुपये रहा।

प्रमुख खबरें

MRF का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये

Travel in Budget: IRCTC लेकर आया इंदौर वालों के लिए सस्ते टूर पैकेज, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

भारी मुनाफावसूली से लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 733 अंक फिसला, निफ़्टी 22,475 पर क्लोज

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने पर बोलीं एनी राजा, ये तो वायनाड की जनता के साथ अन्याय होगा