IDBI बैंक का घाटा दूसरी तिमाही में कम होकर 3,459 करोड़ रहा

idbi-bank-s-losses-reduced-to-3-459-crores-in-second-quarter
[email protected] । Nov 9 2019 12:17PM

बैंक प्रबंधन ने कहा है कि उसका घाटा फंसे कर्ज के एवज में 3,425 करोड़ रुपये का ज्यादा प्रावधान किये जाने के बावजूद कम हुआ है। इस राशि से फंसे कर्ज के समक्ष बैंक की प्रावधान राशि कवरेज एक साल पहले के 68.72 प्रतिशत से बढ़कर 91.25 प्रतिशत पर पहुंच गई।

मुंबई। संपत्ति गुणवत्ता और मार्जिन में सुधार से एलआईसी के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक का घाटा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में कम होकर 3,459 करोड़ रुपये रह गया।बैंक द्वारा दी गई सूचना में यह जानकारी सामने आई है। बैंक का घाटा इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,602 करोड़ रुपये था। बैंक पिछले एक साल तक रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के अधीन रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सीतारमण ने रिजर्व बैंक, अन्य नियामकों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

बैंक प्रबंधन ने कहा है कि उसका घाटा फंसे कर्ज के एवज में 3,425 करोड़ रुपये का ज्यादा प्रावधान किये जाने के बावजूद कम हुआ है। इस राशि से फंसे कर्ज के समक्ष बैंक की प्रावधान राशि कवरेज एक साल पहले के 68.72 प्रतिशत से बढ़कर 91.25 प्रतिशत पर पहुंच गई। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आलोच्य तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल रिण का 29.43 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले के 31.78 प्रतिशत के मुकाबले कम हुई है। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 17.30 प्रतिशत से घटकर 5.97 प्रतिशत रह गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़