ताबड़तोड़ हमलों के बीच सीजफायर पर नेतन्याहू का पहला बयान! इजरायल का एयरस्पेस बंद, कुछ बड़ा होने वाला है?

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2025

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि उनका देश ईरान के साथ युद्ध विराम पर सहमत हो गया है और इजरायल ने ईरान के खिलाफ अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। उन्होंने युद्ध विराम प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार भी व्यक्त किया। नेतन्याहू ने रक्षा में अपने देश का समर्थन करने और ईरानी परमाणु खतरे को खत्म करने में भाग लेने के लिए ट्रंप को भी धन्यवाद दिया। नेतन्याहू ने कहा कि ट्रम्प के साथ समन्वय में इजरायल ने ईरान के साथ द्विपक्षीय युद्धविराम पर सहमति जताई है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सोमवार रात इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट को बताया कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ 12 दिनों के अभियान में अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को हासिल कर लिया है, जिसमें ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे को दूर करना भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: सीजफायर को लेकर ट्रंप दावे ही कर रहे थे, मिसाइल दाग कर खामनेई ने दिया ऐसा बयान, हिला अमेरिका

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और कई सरकारी स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया और तेहरान के आसमान पर नियंत्रण हासिल कर लिया। उन्होंने कहा कि इजरायल संघर्ष विराम के किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देगा। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने सोमवार को नेतन्याहू के साथ बातचीत के जरिए इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता की थी, जबकि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहित उनकी टीम ने तेहरान के साथ बातचीत की। अधिकारी ने बताया कि वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ईरान के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संचार में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: बेकाबू हुआ ईरान, इजरायल, इराक, कतर हर तरफ मचाने लगा तबाही, US को एयरस्पेस देने वाले पाकिस्तान का नंबर भी आने वाला है?

इजरायल का एयरस्पेस बंद

इजराइल विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि ईरान के हमलों के कारण उन्हें देश के हवाई क्षेत्र को उन सभी यात्री विमानों के लिए बंद करना पड़ा है, जो मंगलवार को इजराइल के हवाई अड्डों पर उतरने या उनसे से प्रस्थान करने वाले थे। इनमें आपातकालीन उड़ानें भी शामिल हैं। इजराइल के मीडिया के अनुसार, कुछ उड़ानों को भूमध्य सागर के ऊपर चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। ईरान के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल के हवाई अड्डे बंद हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन में कुछ आपातकालीन उड़ानें आनी-जानी शुरू हो गईं थीं।  

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी