गाजा पट्टी पर हमले के बाद, नेतन्याहू ने हमास पर हमला करने की धमकी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

यरूशलम। गाजा पट्टी से लगी सीमा पर हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास को धमकी दी कि उसे ‘‘बहुत कठोर प्रहार’’ सहना होगा। नेतन्याहू ने साप्ताहिक मंत्रिमंडल बैठक के दौरान कहा, ‘‘वस्तुत: हमास ने संदेश नहीं समझा है। अगर हमले नहीं रुके तो उन्हें दूसरे तरीके से रोका जाएगा, बहुत बहुत कठोर प्रहार की शक्ल में।’’

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम एक दूसरी तरह की कार्रवाई के बहुत नजदीक है जिसमें बहुत ही कठोर प्रहार शामिल है। अगर हमास अक्लमंद हैं तो यह अब गोलीबारी और हिंसा रोक देगा।’’ इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में ईंधन की आपूर्ति रोक दी।

प्रमुख खबरें

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल