By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2018
नयी दिल्ली। इंदप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली के छात्रों ने एक नया मोबाइल एप्प विकसित किया है जिसके माध्यम से रेस्तरां, कैटरर्स और अन्य लोग आसानी से अतिरिक्त भोजन जरूरतमंदों को पहुंचा सकेंगे। ‘जीरो’ नाम का यह एप्प कैटरर्स या रेस्तरां मालिकों तथा बचे हुए अतिरिक्त भोजन को बांटने में शामिल एनजीओ के बीच इंटरफेस की तरह काम करेंगे। एप्प निर्माताओं के अनुसार इससे भोजन की बर्बादी रुकेगी और जरूरतमंदों की मदद होगी।
आईआईआईटी- डी के एम. टेक. की छात्रा चेतना वाधवा ने कहा, ‘‘कोई भी दानदाता एप्प पर अपना पंजीकरण करा सकता है और बचे हुए भोजन को ले जाने का अनुरोध डाल सकता है। यह सूचना उन एनजीओ के कार्यकर्ताओं को जाती है जो भोजन बांटते हैं।’’ एम. टेक. के कुछ छात्रों को इस साल की शुरूआत में यह विचार आया था। फिलहाल यह एप्प परीक्षण के अंतिम दौर से गुजर रहा है और टीम को उम्मीद है कि जल्द एप्प स्टोर में यह उपलब्ध होगा।