पाकिस्तान में पहुंचा नए प्रकार का कोरोना वायरस, 12 में से 6 लोग हुए संक्रमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार के पहले मामले की मंगलवार को पुष्टि की। ब्रिटेन से लौटे तीन यात्रियों के नमूनों की जांच में तेजी से फैलने वाले इस वायरस स्ट्रेन के होने का पता चला। सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जीनोटाइपिंग के लिए 12 लोगों के नमूने लिये गये थे जिनमें से छह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के राहत पैकेज को मंजूरी देने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में आई जोरदार तेजी

उसने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ब्रिटेन से लौटे तीन लोगों के नमूने जीनोटाइपिंग के पहले चरण में ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से 95 प्रतिशत मेल खाते हैं।’’ स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रांतीय सरकार इन संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है और ऐसे लोगों को पृथकवास में भेजा जा रहा है। पाकिस्तान ने चार जनवरी तक ब्रिटेन से उड़ानों के परिचालन पर पाबंदी लगा रखी है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America