नए आपराधिक कानूनों से न्यायिक व्यवस्था में आम लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है: भजनलाल शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए आपराधिक कानूनों से न्यायिक व्यवस्था में आमजन का विश्वास मजबूत हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान इस मामले में पूरे देश के लिए एक आदर्श राज्य बनेगा।

शर्मा ने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए अपने आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं नए कानूनों को लागू करने में सभी संसाधनों की पूर्ति सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम से न्यायिक व्यवस्था के प्रति आमजन का सकारात्मक विश्वास कायम हो रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि इन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में राजस्थान देशभर में रोल मॉडल बने।’’

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चयनित मॉडल जिलों एवं क्षेत्रों में नवीन आपराधिक विधियों के शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा और गृह, विधि एवं कानूनी मामले, स्वास्थ्य और आईटी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा