नयी दिल्ली मैराथन 26 फरवरी को, सचिन ब्रांड एंबेसडर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2016

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगले साल 26 फरवरी को यहां होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेन्स नयी दिल्ली मैराथन के ब्रांड एंबेसडर होंगे जिसमें देश के चोटी के धावक हिस्सा लेंगे। इसमें पूर्ण मैराथन के अलावा हाफ मैराथन और पांच किमी की स्वच्छ भारत रन का आयोजन किया जाएगा। इसकी कुल पुरस्कार राशि 27 लाख रूपये होगी जिसके लिये पंजीकरण 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा। तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा कि फिट और स्वस्थ रहने के लिये लोगों को प्रेरित करने में मैराथन अहम भूमिका निभा सकती है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दौड़ और ओवरआल फिटनेस के महत्व को समझता हूं। शुरूआती दौड़ से लेकर आखिरी दौड़ तक भागीदार की उत्साह साफ दिखायी देता है। मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि वह इस दौड़ के लिये पंजीकरण करायें और मैराथन के उत्साह और उमंग का आनंद लें। देश को फिट और स्वस्थ बनाये रखने के लिये मैराथन सबसे अच्छा तरीका है।’’ इस मैराथन में 15000 धावकों के भाग लेने की संभावना है जिसमें विजेताओं के अलावा पूर्ण मैराथन और हाफ मैराथन पूरी करने वाले धावकों को विशेष पदक दिये जाएंगे।

 

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!