नववर्ष की पूर्वसंध्या पर नशे में गाड़ी चलाने के मामले में दिल्ली में कटे 300 से अधिक चालान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 352 लोगों का चालान काटा है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था।

 

कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर जहां अधिक लोगों के आने की संभावना थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि गुंडागर्दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi तेलंगाना में आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित

Jammu-Kashmir में एनआईए ने आतंक से जुड़ी चार और संपत्तियां जब्त कीं

Bihar: भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh ने काराकाट से नामांकन दाखिल किया

GST Act के तहत गिरफ्तारी महज संदेह के आधार पर नहीं होनी चाहिए: Supreme Court