महाराष्ट्र के लिए अठावले लेकर आए नया फॉर्मूला, बीजेपी तैयार तो शिवसेना भी करेगी विचार

By अभिनय आकाश | Nov 18, 2019

महाराष्ट्र में सियासत रोज-रोज नए करवट ले रही है। चुनाव परिणाम के बाद तेजी से बदलते समीकरण के बीच आज सूबे की राजनीति नई ओर करवट लेती दिखाई दे रही है। सुबह एनसीपी ने सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना से सवाल पूछे जाने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद पीएम मोदी की ओर से सदन में एनसीपी की तारीफ के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे। इन सब के बीच लगातार राज्य में एनडीए की सरकार बनने और शिवसेना को सीएम पद के लिए अड़ने की वजह से लताड़ लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज संकेत दिए कि बीजेपी, महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ अपने रिश्तों को फिर से पटरी पर लौटाएगी और साथ ही राज्य में दोनों पार्टियां मिलकर सरकार का गठन करेंगी। अठावले महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर नया फॉर्मूला लेकर आए हैं। अठावले दावा किया कि 'मैंने एक समझौते के बारे में संजय राउत जी से बात की है। जिसके अंतर्गत मैंने उन्हें 3 साल (बीजेपी से सीएम) और 2 साल (शिवसेना से सीएम) का फॉर्मूला सुझाया, जिस पर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सहमत होती है तो शिवसेना इस बारे में सोच सकती है। मैं बीजेपी के साथ इस पर चर्चा करूंगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और बहुमत के लिये जरूरी आंकड़ा 145 विधायकों का है। भाजपा और शिवसेना ने क्रमश: 105 और 56 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा आसानी से हासिल कर लिया था लेकिन मुख्यमंत्री पद पर साझेदारी को लेकर दोनों में सहमति नहीं बनी और सरकार भी नहीं बन पाई। कांग्रेस और एनसीपी के बीच भी चुनाव पूर्व गठबंधन था और उन्होंने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं।