नई सरकार को विनिवेश, रोजगार सृजन और कृषि पर ध्यान देने की जरूरत: गोपालकृष्णन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2019

हैदराबाद। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग के दिग्गज एस. गोपालकृष्णन ने नयी सरकार के लिये विनिवेश, नया कारोबार शुरू करने को अनुकूल बनाने तथा किसानों को एक उद्यमी के तौर पर परिवर्तित करने की तीन प्राथमिकतायें गिनाई हैं। इंफोसिस के संस्थापक रह चुके गोपालकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को सुधार का कार्यक्रम जारी रखना चाहिए तथा राजस्व बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: इंफोसिस का स्टेटर में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा

सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि विनिवेश संभवतः उन प्राथमिकताओं में से एक होगा जिसे सरकार को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षता बढ़ाना, सरकार का राजस्व बेहतर करने तथा खर्च में कमी लाने के लिए विनिवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को समर्थन देने वाली नीतियां निश्चित तौर पर जारी रहनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये पांच करोड़ शेयर का किया जायेगा आवंटन

गोपालकृष्णन ने कहा कि हमें निश्चित तौर पर कारोबार को सुगम बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की दिशा में तेलंगाना और कर्नाटक ने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें अब यह देखने की जरूरत है कि हम कैसे इसे अन्य राज्यों तक पहुंचा सकते हैं, विशेषकर पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में। ऐसा इसलिए कि हमें पूरे देश भर में, यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट स्टार्टअप पारिस्थितिकी की जरूरत है। गोपालकृष्णन ने कहा कि सिर्फ स्टार्टअप ही नहीं बल्कि नये कारोबार के सृजन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी