महाराष्ट्र में 17 नवंबर को होगा नई सरकार के गठन का ऐलान: सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक अब थमने वाली है। क्योंकि सरकार गठन का फॉर्मूला अब तय हो चुका है और माना जा रहा है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी सहमति भी बन चुकी है। इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि 17 नवंबर को नई सरकार का ऐलान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: NCP प्रवक्ता नवाब मलिक का बड़ा बयान, बोले- शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर की तारीख इसलिए चुनी जा रही है क्योंकि इस दिन शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को तीनों दल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

सरकार गठन का फॉर्मूला

बैठक के बाद निकलकर आया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और 50-50 फॉर्मूला कांग्रेस और राकांपा को मिलेगा। जिसके तहत ढाई-ढाई साल तक उपमुख्यमंत्री का पद कांग्रेस और राकांपा के पास होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना और राकांपा को 14-14 मंत्री पद मिलेंगे। जबकि कांग्रेस को 12 मंत्री के पद दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विधानपरिषद अध्यक्ष का पद शिवसेना के पास तो विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस के पास होगा।

प्रमुख खबरें

Field Marshal Asim Munir पाकिस्तान के पहले CDF नियुक्त

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा