नया संसद भवन राष्ट्रीय विकास के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतीक : जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2023

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन राष्ट्रीय विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जयशंकर ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत नयी दिल्ली क्षेत्र में चिकित्सकों, सरकारी कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों के सदस्यों और युवाओं सहित नागरिकों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही।

जयशंकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को भारत की प्रगति की गाथा में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा, उन्हें देश के आर्थिक विकास में भाग लेना होगा और राजनीति में स्वच्छ बदलाव लाने में सहयोग करना होगा। पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है।जयशंकर ने नव-निर्मित संसद भवन और पुनर्विकसित प्रगति मैदान का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं।

विदेश मंत्री ने सर्वोदय एन्क्लेव में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ विवेक कुमार द्वारा आयोजित एक बैठक में नयी दिल्ली की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने जनपथ इलाके में एक अन्य संवाद में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों से बातचीत की और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सहयोग का आह्वान किया। जयशंकर ने देर शाम सरोजिनी नगर में श्री विनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद दक्षिण भारत के दिल्ली निवासियों के एक समूह के साथ बातचीत की।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील