New Parliament row: CM योगी बोले- विपक्ष की बयानबाजी अशोभनीय, 28 मई भारत के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा

By अंकित सिंह | May 25, 2023

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीति जारी है। 19 राजनीतिक दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने की बात कही गई है। हालांकि, भाजपा और उसके सहयोगी दल अब विपक्ष पर हमलावर हो गए है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथी एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज़ होने जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी भारत के लोकतंत्र की प्रतीक भारत वासियों को नई संसद भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमामय और गौरवशाली बनाने की बजाए, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा जिस तरह की बयानबाजी हो रही है वह अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाला है। 

 

इसे भी पढ़ें: नया संसद, नया भारत: नए और पुराने भवन में क्‍या-क्‍या है अंतर, समय के साथ कैसे बदलता रहा विपक्ष का स्टैंड


योगी ने आगे लिखा कि मुझे नहीं लगता कि यह देश इस तरह की बयानबाजी को स्वीकार करेगा। विपक्ष द्वारा इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार प्रधानमंत्री इस प्रकार के उद्घाटन के साक्षी बन रहे हैं। योगी ने सवाल किया कि इससे पहले संसद उपभवन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया जा चुका है। संसद पुस्तकालय का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा रखी गई थी। ऐसे कई उधाहरण हैं। हम अपील करेंगे कि सभी दलों को इस पल का साक्षी बनना चाहिए। वहीं, योगी ने यह भी कहा कि मोदी की 19-24 मई के बीच 6 दिवसीय विदेश यात्रा अत्यंत सफल विदेश यात्राओं में से एक है। जापान में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ PM मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के द्वारा PM मोदी के लिए 'मोदी इज द बॉस' कहना अपने आप में प्रमाणित करते हैं कि विश्व में भारत का दबदबा बढ़ा है।

 

 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का विवाद, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने को लेकर याचिका दायर


धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है हमने उनके मार्गदर्शन में जो नए उत्तराखंड का संकल्प लिया है हम उसको पूरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विपक्षी दलों ने संविधान से कुछ अनुच्छेद बोले और उस आधार पर हमें सलाह दे रहे। उस समय भी इंदिरा गांधी ने (संसद के उपभवन के उद्घाटन के दौरान) किया था। आपके पास अपने लिए अलग मानक हैं और दूसरों के लिए अलग। यह देश और किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक बार आने वाला क्षण है। फ़ुटनोट में कहीं लिखा जाएगा कि इन लोगों द्वारा संसद भवन के खुलने के कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis