By रितिका कमठान | May 09, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। अब पाकिस्तान ने भी लगातार गुरुवार को बमबारी की और गोले।भी बरसाए है। एहतियात के तौर पर बॉर्डर के हर क्षेत्र में ब्लैक आउट किया गया था। इसी बीच पानी के मोर्चे पर भी भारत ने सख्त रुख अपनाया है।
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश हुई है, जिससे चिनाब नदी पर बने सलाल डैम और बगलिहार डैम के कई गेट खोले गए है। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी का बहाव तेज हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह चेनाब नदी के बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट डैम का गेट खोल दिया गया। एजेंसी के अनुसार भारत ने कुछ दिन पहले ही डैम के गेट बंद किए थे ताकि पानी पाकिस्तान की ओर ना जा सके। मगर अब भारी बारिश की वजह से पानी फिर पाकिस्तान की तरफ छोड़ा जाएगा।
बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब इस पानी को छोड़ा गया है। भारत द्वारा ये कदम उठाने के बाद पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था और कृषि व्यवस्था पर जोर पड़ा है। पाकिस्तान में अब बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।