whatsapp में Digital Payment सेवा के साथ-साथ आया ये बेहद जरूरी फीचर

By निधि अविनाश | Nov 06, 2020

व्हाट्सऐप (whatsapp) में अब अपने चैट को Disappear भी कर पाएंगे। जी हां, व्हाट्सऐप ने Disappearing Messages' फीचर पेश किया है जिसके मुताबिक अब आपके चैट 7 दिन के बाद खुद ही गायब हो जाएंगे। इस फीचर की शुरूआत सबसे पहले Snapchat में की गई थी जिसके बाद इस फीचर का इस्तेमाल Instgram ऐप में भी होने लगा। अब 7 दिनों में चेट गायब हो जाने वाला यह फीचर आपको व्हाट्सऐप पर भी नज़र आने लगेगा। बता दें कि इस फीचर के मुताबिक यूजर को पर्सनल या ग्रुप चैट में किसी भी मैसेज को 7 दिन बाद खुद-ब-खुद गायब करने का ऑप्शन प्रदान करेगा। इस फीचर को लेकर  व्हाट्सऐप ने कहा कि चैट में बातचीत के दौरान जितना संभव हो सके उतना करीब होने का अनुभव कराने के लिए कंपनी ने यह फीचर पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि व्हाट्सऐप पर गायब होने वाले संदेश को पेश करने में कंपनी बहुत रोमांचित महसूस कर रही है। 

जानिए कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

यूजर को इस महीने में ही यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा। इसके जरिए यूजर को व्हाट्सऐप चैट पर सात दिन बाद खुद से मिट जाने वाले मेसैज भेजने की सुविधा मिल जाएगी। इस मंच पर सिर्फ एक बार देखकर गायब हो जाने वाले संदेश भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि जब भी यूजर इस फीचर को चालू करेगा तब सात दिन बाद चैट से मेसैज खुदबखुद गायब हो जाएंगे। इससे चैटिंग को और अधिक प्राइवेट बनाने में मदद मिलेगी। बता दें कि इस फीचर को किसी एक व्यक्ति के साथ चैट के दौरान दोनों में से कोई भी चालू कर सकता है। वहीं ग्रुप चैट में यह नियंत्रण एडमिन के पास होगा। आसान भाषा में समझें तो डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर Disappearing Messages को अलग से सभी पर्सनल या ग्रुप चैट में इनेबल कर पाएंगे, जिसका एक्सेस आप किसी चैट या फिर ग्रुप चैट पर क्लिक करके कर पाएंगे। फीचर जैसे ही इनेबल होगा उसके बाद यूज़र द्वारा किसी भी चुनिंदा चैट पर भेजा गया नया मैसज 7 दिनों के बाद खुद-ब-खुद चैट से गायब हो जाएगा।

साथ ही अगर आपने मेसैज को सात दिन के अंदर खोला नहीं खोला है तो तब तक डिसअपीयरिंग मैसेज का प्रीव्यू नोटिफिकेशन आपके फोन पर डिस्प्ले होता रहेगा और डिसअपीयरिंग मैसेज पर कर रहे रिप्लाई भी 7 दिनों के अंदर ही गायब हो जाएगा। आपको यह भी बता दें कि अगर आप इस फीचर को इनेबल कर भी रहे है तो दूसरा यूज़र जिससे आपकी चैट हो रही है वह 7 दिन में गायब होने से पहले ही मैसेज का स्क्रीनशॉट या सेव और कॉपी भी कर सकता है। आपको यह फीचर इस महीने के अंत तक  Android, iOS दोनों में ही उपलब्ध मिलेगा और उसके साथ ही यह फीचर WhatsApp Web और Desktop प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में CCD के निदेशकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

क्या कहती है कंपनी?

कंपनी ने कहा कि हम सात दिन में संदेश गायब होने की सुविधा इसलिए शुरू कर रहे हैं ताकि चैट के हमेशा बने रहने का बोझ ना रहे। वहीं व्यक्ति यह ना भूल जाए कि उसने क्या संदेश भेजा था। ऐसे में यदि आपने कोई दुकान का पता भेजा है या खरीदारी की सूची तो वह आपकी चैट में जरूरत के लिए कुछ दिन पड़ी रहे और बाद में गायब हो जाए।

whatsapp ने शुरू की पेमेंट सर्विस

व्हाट्सऐप ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से अनुमति पाने के बाद भारत में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने 2018 में भारत में अपनी यूपीआई (UPI) आधारित भुगतान सेवा का परीक्षण शुरू किया था, जो उपयोगकर्ताओं को धनराशि भेजने और पाने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अनुमति देती है। यह परीक्षण करीब 10 लाख उपयोगकर्ताओं के बीच किया गया, क्योंकि इसके लिए नियामक मंजूरियों का इंतजार था।एनपीसीआई ने गुरुवार को व्हाट्सऐप को देश में क्रमिक रूप से भुगतान सेवा शुरू करने की अनुमति दी, और शुरुआत में यूपीआई में पंजीकृत अधिकतम दो करोड़ उपयोगकर्ताओं को यह सेवा दी जाएगी।

व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘आज से, पूरे भारत में लोग व्हाट्सऐप के जरिए धन भेज पाएंगे।भुगतान के इस सुरक्षित तरीके में धन भेजना इतना ही आसान है, जितना कोई संदेश भेजना। लोग नकद लेनदेन या बैंक जाए बिना सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को धन भेज सकते हैं या सामान का मूल्य चुका सकते हैं।’’ इसमें लिखा गया है कि भुगतान सुविधा को यूपीआई का इस्तेमाल कर एनपीसीआई के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है, जो एक तत्काल भुगतान प्रणाली है और 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ लेनदेन को सक्षम बनाता है। इस साल जून में व्हाट्सऐप ने ब्राजील में ‘व्हाट्सएप पे’ की शुरुआत की थी, जो इस तरह की पहली सेवा थी। भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी को अपनी नई पेशकश के साथ पेटीएम, गूगल पे, वालमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे और अमेजन पे जैसे बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला करना होगा।

प्रमुख खबरें

केंद्र ने छह देशों को 99,150 टन प्याज निर्यात की अनुमति दी

Vaishakh Month 2024: वैशाख मास में जल दान, नदी स्नान और तीर्थ दर्शन करने की है परंपरा

Yodha OTT Release | सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म योद्धा ओटीटी पर होगी रिलीज, कब और कहां देखें

Amritpal Singh: मां ने किया कन्फर्म, इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा अमृतपाल सिंह