न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 582 रन बनाकर पारी घोषित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

बुलावायो। न्यूजीलैंड ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत पहली पारी चार विकेट पर 582 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद जिंबाब्वे ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में सतर्क शुरूआत की। जिंबाब्वे ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा 31 जबकि टिनो मावोयो 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम ने पिछले टेस्ट की तुलना में इस बार अच्छी शुरूआत की।

 

पहले टेस्ट की पहली पारी में मेजबान टीम ने 36 रन तक चार जबकि दूसरी पारी में 17 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम दो विकेट पर 329 रन से आगे खेलने उतरी। कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन से आगे खेलते हुए 113 रन बनाए जबकि रोस टेलर ने 124 रन की पारी खेली। पारी की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज टाम लैथम 136 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के चाय के समय जब पारी घोषित की उस समय बीजे वाटलिंग 83 रन बनाकर खेल रहे थे।

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित