New Zealand के तेज गेंदबाज Jamieson को उम्मीद वापसी में अच्छी लय हासिल करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन उम्मीद लगाये हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये चोट के बाद टीम में वापसी में वह अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे। पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान इस तेज गेंदबाज को पीठ दर्द के कारण मैदान छोड़ना पड़ा और तब से वह अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। उन्हें शुक्रवार को न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 16 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में खेलेगी।

घरेलू क्रिकेट में सफल वापसी करने वाले जैमीसन अब अपने रिहैबिलिटेशन के बाद अंतिम एकादश में शामिल होने का लक्ष्य बनाये हैं। उन्होंने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘टीम में शामिल किया जाना अच्छा है और टीम में काफी समय बाद शामिल हुआ हूं। ’’ जैमीसन ने कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं टीम में वापसी के लिये उत्साहित हूं। मैं अभ्यास के दौरान काफी ओवर फेंक रहा हूं और फिर से खेलने की लय में आने की जरूरत है। मैं लंबे समय से खाली नेट में अभ्यास कर रहा हूं इसलिये क्रीज पर बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना थोड़ा बदलाव भरा होगा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA