New Zealand की विदेश मंत्री नानैया माहुता चीन की यात्रा पर जाएंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2023

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया माहुता इस सप्ताह चीन की अपनी यात्रा के दौरान उस देश के विदेश मंत्री छिन कांग से मुलाकात करेंगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड के किसी मंत्री की चार साल में यह पहली चीन यात्रा होगी। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताह मॉस्को यात्रा की योजना बना रहे हैं। चिनफिंग की इस यात्रा से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कूटनीतिक संबल मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने घोषणा की थी कि वह कथित युद्ध अपराधों के लिए उन पर मुकदमा चलाना चाहती है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिप्किंस ने कहा कि रूस को लेकर न्यूजीलैंड का रुख अडिग है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यूक्रेन पर रूस के हमले के स्पष्ट रूप से खिलाफ हैं। हम इस धारणा के भी पूरी तरह खिलाफ हैं कि अन्य देश यूक्रेन पर रूस के अवैध हमले का समर्थन कर सकते हैं।’’ लेकिन हिप्किंस ने कहा कि फिर भी कोविड-19 संबंधी यात्रा पाबंदियों में ढील के बाद चीन के साथ व्यक्तिगत रूप से संबंध फिर से स्थापित करने का समय है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में ही खालिस्तान क्यों नहीं बना लेते हैं? कांग्रेस ने ब्रिटिश सांसद को दिया कुछ ऐसा जवाब

उन्होंने कहा, ‘‘चीन का न्यूजीलैंड से बहुत महत्वपूर्ण रिश्ता है और जाहिर है कि पिछले कुछ साल में राजनयिक स्तर पर न्यूजीलैंड और चीन के बीच यात्रा पाबंदियां रही हैं। इसलिए, यह महत्वपूर्ण होगा कि हम फिर से संवाद के लिए व्यक्तिगत अवसर सृजित करें।’’ माहुता ने कहा कि चीन के साथ न्यूजीलैंड के संबंध जटिल और व्यापक हैं, तथा दोनों देशों ने हाल में राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे किये हैं। चीन, न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और उसके निर्यातक दुग्ध उत्पाद तथा अन्य कृषि सामग्री खरीदने के लिए चीन पर निर्भर हैं। माहुता चीन की दो दिन की यात्रा पर मंगलवार को रवाना हो सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Amit Shah का दावा, बीजेपी को प्लान बी जरूरत नहीं, प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे पीएम मोदी

इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Health Tips: इन 5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन, आज से ही डाइट में करें शामिल

शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी