By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिये तेज गेंदबाज मैट हेनरी को नील वैगनर के कवर के तौर पर शामिल किया। वैगनर के पहले बच्चे का जन्म होने वाला है।
न्यूजीलैंड टीम ने ट्वीट किया, ‘‘नील वैगनर शुरूआती टेस्ट से पहले वेलिंगटन में टीम से नहीं जुड़ेंगे क्योंकि वह और उनकी पत्नी पहले बच्चे के जन्म के समय साथ रहना चाहते हैं। वैगनर बच्चे के जन्म तक तौरंगा में रहना चाहते हैं। मैट हैनरी आज रात उनके कवर के तौर पर टीम से जुड़ जायेंगे। ’’
इसे भी पढ़ें: टिम साउदी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी-मयंक के लिए कही ये बड़ी बात
हेनरी 12 टेस्ट और 52 वनडे खेल चुके हैं। लेकिन पांच दिवसीय मैचों में उनका रिकार्ड इतना अच्छा नहीं है, उन्होंने 12 मैचों में 30 विकेट चटकाये हैं।