कर्नाटक में लेबर वार्ड के बाहर प्रसव के दौरान गिरने से नवजात की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2025

हावेरी के जिला अस्पताल में जन्म के कुछ ही क्षणों बाद कथित रूप से फर्श पर गिरने से एक नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद जिला शल्य चिकित्सक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को तब हुई जब रानेबेन्नूर के पास काकोल गांव की निवासी रूपा करबन्नावर (30) प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थीं। उनके परिवार के अनुसार, तेज प्रसव पीड़ा के बावजूद उन्हें भर्ती नहीं किया गया क्योंकि प्रसूति और स्त्री रोग वार्ड भरा हुआ था।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रसव कक्ष में भीड़ थी और कोई बेड उपलब्ध नहीं था, इसलिए उन्हें वार्ड के बाहर फर्श पर बैठाया गया। बाद में शौचालय की ओर जाते समय उन्होंने गलियारे में ही बच्चे को जन्म दिया और नवजात के फर्श पर गिरने से उसकी तुरंत मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अत्यधिक दर्द में होने और बार-बार मदद मांगने के बावजूद चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

जिला शल्य चिकित्सक पी आर हवनूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें उपायुक्त, महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक तकनीकी विशेषज्ञ और जिला शल्य चिकित्सक शामिल हैं। आवश्यक कानूनी कार्रवाई इसी के अनुसार की जाएगी।

प्रमुख खबरें

EU Trade Deal के बाद अब America, Canada पर नजर, पीयूष गोयल ने बताया भारत का अगला कदम

India-EU FTA पर बोले गोयल- European ऑटो कंपनियां भारत में लगाएंगी प्लांट, बढ़ेंगे रोजगार

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल के पानी से पेट दर्द, संक्रमण की बात कहकर पत्नी ने लगाई याचिका

Australian Open: Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, 5 सेट के Thriller में Zverev को हराकर पहुंचे Final में