ब्रिटेन में रमजान के लिए एनएचएस ने जारी किया एक और परामर्श

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020

लंदन। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रमजान के पवित्र महीने में ब्रिटिश मुसलमानों को एक जगह जमा होने से दूर रहने के लिए एक और परामर्श जारी किया है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के वास्ते सामाजिक दूरी के उपाए लागू रहने के बीच एनएचएस ने कहा है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मुस्लिम सहयोगियों के लिए कामकाजी घंटे के दौरान सेवा संबंधी जरूरतों और रोजा के समय के लिए इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने बुधवार को कहा कि देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 759 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,100 हो गयी है। संक्रमण के कारण यूरोप में इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के डॉक्टर ने ब्रिटिश PM को लिखा पत्र, की इन सुविधाओं की मांग

एनएचएस में ‘कार्यबल के बीच नस्ली समानता मानक’ के उपनिदेशक डॉ. हबीब नकवी ने कहा, ‘‘समूचा ब्रिटेन कोरोना वायरस से निपटने में लगातार योगदान दे रहा है। अनुमानों के मुताबिक कोविड-19 के संक्रमण के शीर्ष स्तर पर होने के दौरान ही रमजान और ईद के पड़ने के कारण एनएचएस के सभी लोगों की भलाई के लिए एक और परामर्श जारी किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह नाजुक वक्त है, जब मुसलमानों के साथ-साथ अन्य समुदायों को परिवारों और दोस्तों के साथ संवाद के लिए ऑनलाइन मंचों और वैकल्पिक जरिए का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी के बारे में सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। ईद के समय भी संक्रमण को लेकर पाबंदी रहने की संभावना है, इसलिए महत्वपूर्ण संदेश यही है कि घर पर रहें, अपने एनएचएस की रक्षा करें और लोगों की जान बचाएं।’’ एनएचएस में बहुत सारे मजहब के लोग काम करते हैं। अनुमान के मुताबिक एनएचएस के करीब 14 लाख कर्मियों में 3.3 प्रतिशत मुस्लिम पृष्ठभूमि के हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल