NIA ने आईएस से जुड़े चार संदिग्धों को कोयंबटूर से पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2016

कोयंबटूर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े चार संदिग्धों को पकड़ा है और वह उनसे केरल के कन्नूर में पकड़े गये अन्य संदिग्ध से संबंध के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि एनआईए ने उन्हें शुक्रवार रात पकड़ा है। अबु बशीर की संपर्क सूची में उनका नाम पाया गया था। अबु केरल में हाल के दिनों में गिरफ्तार किये गये छह लोगों में से एक है। बशीर तमिलनाडु का रहने वाला है। वह आईएसआईएस से प्रेरित माड्यूल के उन छह सदस्यों में से एक है, जो कथित तौर पर आतंकियों को भर्ती करने की साजिश रचते थे।

एनआईए अभी तक इस मामले में 11 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। यह सभी लोग फेसबुक पर थे और बशीर के पास से जब्त किये गये लैपटॉप, मोबाइल फोन और कुछ अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की संपर्क सूची में शामिल पाये गये थे। हालांकि बाद में इन सभी लोगों को छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि इनमें से चार लोग उक्कदम के जीएम नगर इलाके के रहने वाले थे। कुछ समय पहले बशीर भी यहां रुकता था और बहुत से युवकों से विदेश में ‘आकर्षक नौकरी’ दिलाने का प्रस्ताव करता था।

 

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित