एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी ने दम तोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2016

एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी फरजाना खातून ने आज सुबह अंतिम सांस ली। तीन अप्रैल को एक हमले में तंजील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उनकी पत्नी फरजाना खातून बुरी तरह से घायल हो गई थी। गोली लगने से घायल फरजाना खातून का एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि आज सुबह 10:45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

जब हमलावरों ने हमला किया उस समय फरजाना अपने पति और बच्चों के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रही थीं। पठानकोट आतंकी हमले की जांच कर रही टीम के सदस्य रहे एनआईए के इंस्पेक्टर तंजिल अहमद को गोलियों से भून दिया गया, जबकि उनकी पत्नी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। एनआईए ने कहा कि खातून का अंतिम संस्कार शाम 6:30 बजे जामिया मिलिया विश्वविद्यालय परिसर के कब्रिस्तान में किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि ‘सुनियोजित तरीके से’ किए गए इस हमले में हमलावरों ने 45 वर्षीय अहमद के शरीर में 24 गोलियां दाग दी थी, जबकि उनकी पत्नी फरजाना को चार गोलियां लगी थीं। हालांकि इनके बच्चे 14 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा वैगन-आर कार की पिछली सीट के नीचे छिप गए थे जिससे इनकी जान बच गई।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा