NIA ने छत्तीसगढ़ में संदिग्ध माओवादियों से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादी (भाकपा-माओवादी) के संदिग्ध कार्यकर्ताओं से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग की एक टीम के काफिले पर भाकपा-माओवादी के हमले के संबंध में बृहस्पतिवार को यह छापेमारी की गयी। 


एनआईए ने बयान में कहा, प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी संगठन के मैनपुर-नौपाड़ा मंडल के संदिग्ध कार्यकर्ताओं व समर्थकों के परिसरों में छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपये नकद जब्त किये गये। एनआईए की टीम ने मामले की जांच के तहत गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों मेंछापेमारी की। 

 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर सरकार बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को देगी 10 हजार रुपये


बयान के मुताबिक, नवंबर 2023 में हुए हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का एक हेड कांस्टेबल घायल हुआ था। एनआईए ने फरवरी 2024 में मामले की जांच अपने हाथ में ली और हमला करने वाले अपराधियों की पहचान भाकपा-माओवादी कार्यकर्ताओं के रूप में की थी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास हत्या पर बॉलीवुड में गूंजी जान्हवी की आवाज, इंसानियत भूल रहे हैं हम

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी

नए साल 2026 में घर में सकारात्मकता का वास, इन 5 वास्तु उपायों से दूर होंगी सारी नकारात्मकता

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक