मणिपुर सरकार बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को देगी 10 हजार रुपये

Manipur government
प्रतिरूप फोटो
ANI

बृहस्पतिवार की शाम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया और जातीय हिंसा से प्रभावित, आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) के पुनर्वास के लिए एक कैबिनेट उप-समिति गठित करने पर भी गौर किया गया।

इम्फाल। मणिपुर सरकार ने बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये की ‘‘त्वरित राहत’’ राशि देने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया और जातीय हिंसा से प्रभावित, आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) के पुनर्वास के लिए एक कैबिनेट उप-समिति गठित करने पर भी गौर किया गया। 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh : हिरण को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

मई के अंतिम सप्ताह में आई बाढ़ के कारण राज्य में 1.88 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की वजह से 24 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें से अधिकतर इंफाल घाटी में हैं। चक्रवात रेमल के कारण हुई भारी बारिश के बाद नदी के तटबंध टूट गए थे और बाढ़ आ गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़