अब्दुल समद पर बिफरे निकोलस पूरन, ड्रेसिंग रूम में जो हुआ उसे देखकर रह जाएंगे हैरान

By Kusum | May 19, 2025

निकोलस पूरन वैसे तो ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका स्वभाव बहुत शांत है। उन्हें बहुत कम मौकों पर गुस्सा करते देखा गया है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर ऐसे भड़के कि ड्रेसिंग रूप में जाकर बवाल माच दिया। उनका गुस्सा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने गुस्से में आकर जोर से दस्तानों को जमीन पर पटक दिया था। 

 

 ये मामला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 20वें ओवर का है। 20वें ओवर में अब्दुल समद और निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे। नितीश रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे, जहां एक गेंद में ही 8 रन आ गए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन 2 रन भागना चाहते थे, लेकिन वापस मुड़ते समय उनका पैर फिसल गया था। ऐसे में समद ने उन्हें वापस भेज दिया। पूरन ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंद में 45 रन बना चुके थे और जब अब्दुल समद ने दूसरा रन भागने से मना किया तो उन्हें काफी गुस्सा आ गया था।     


 ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने बाय का रन भागने की कोशिश की, लेकिन ईशान किशन पहले से तैयारी थे। उन्होंने पूरन को रन आउट कर दिया। इसके बाद जब निकोलस पूरन ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्होंने सोफा को धक्का दे दिया था। उन्होंने गुस्से में अपने ग्लव्स को जमीन पर पटक कर मारा। ड्रेसिंग रूम का माहौल इतना गर्मा गया था कि शार्दुल ठाकुर को आगे आकर पूरन को शांत करना पड़ा। 


निकोलस पूरन एक समय आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मैच उनके लिए व्यक्तिगत रूप में ज्यादा अच्छे नहीं गुजरे हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 की 6 पारियों में चार अर्धशतक समेत 359 रन बनाए लिए थे। वो उसके बाद 6 पारियों में एक  भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अब तक मौजूद सीजन की 12 पारियों में 455 रन बना लिए हैं। 

प्रमुख खबरें

पुतिन के सम्मान में भोज: थरूर आमंत्रित, राहुल-खड़गे को न्योता नहीं? कांग्रेस ने उठाए सवाल

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा