निक हॉकले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2021

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को नि​क हॉकले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। उन्हें एक साल पहले अंतरिम आधार पर यह पद सौंपा गया था और इस दौरान उन्होंने कोविड—19 के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में अहम भूमिका निभायी। भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के अलावा उनकी अगुवाई में सीए ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बावजूद घरेलू प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। सीए ने कहा कि हॉकले ने पिछले साल जून में केविन राबर्ट्स की जगह अंतरिम सीईओ का नि​युक्त किये जाने के बाद प्रभावशाली कार्य किया।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी बोर्ड की बैठक में टी20 विश्व कप पर फैसले के लिये समय मांग सकता है BCCI

हॉकले को उम्मीद है कि अपने इस अनुभव का उन्हें आगे लाभ मिलेगा। हॉकले ने सीए की विज्ञप्ति में कहा, मैं इतने अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व तथा इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं ​था। उन्होंने कहा, क्रिकेट आस्ट्रेलिया की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये प्रतिबद्ध हूं। बर्मिंघम में पले बढ़े हॉकले आस्ट्रेलिया में 2015 में खेले गये ​आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2012 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। ब्रिटेन में जन्में हॉकले ने विद्यार्थी स्तर पर रग्बी में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की