प्रसिद्ध आलाहजरत परिवार की बहू रही निदा खान का यूसीसी पर मोदी को समर्थन

By संजय सक्सेना | Jul 01, 2023

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के प्रसिद्ध आला हजरत दरगाह जिसके लाखों अनुयाई है उसी परिवार की बहू रहीं निदा खान ने समान नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया है। उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर हमेशा तीन तलाक की तलवार लटकी रहती है। 

 

सोहर जब चाहते हैं चार शादियां कर लेते हैं, ऐसे में समान नागरिक संहिता से उनका भविष्य सुरक्षित होगा। बता दें कि निदा खान अपने ससुराल वालों से तीन तलाक के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ चुकी हैं। आला हजरत बरेली की बहू रहीं निदा खान केंद्र सरकार द्वारा यूसीसी के समर्थन मे उतर आई हैं। निश्चित ही से मोदी सरकार को बल मिलेगा। निदा खान सहित सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने समान नागरिकता का समर्थन कर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। 

 

निदा खान ने कहा कि तीन तलाक की तलवार लटकी रहती थी। कभी मुस्लिम महिलाओं के अधिकार उनके पति दूसरी पत्नी लाकर छिनकर दे देता है। उनके बच्चों को भी उनका हक छीन लिया जाता है। मेरे पति ने भी मेरे सभी अधिकारी छीनकर दूसरी पत्नी को दिए। ऐसी महिलाएं विधवा से भी बदतर स्थिति में बहती है। निदा खान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक से सुरक्षा मिली है। अब आने वाला कल भी सुरक्षित होगा। 

 

केंद्र सरकार ने समान नागरिकता के लिए कानून का मंथन को मसौदा तैयार कर पेश किया जाना है। कानून पास हो जाने के बाद भारत में सभी धर्मों का एक कानून बन जाने से बड़ा लाभ मिल जाएगा। अब इससे हमारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे और इसलिए मुस्लिम महिलाएं इसका समर्थन करती है। निदा खान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक से सुरक्षा मिली है। अब आने वाला कल भी सुरक्षित होगा। केंद्र सरकार ने समान नागरिकता के लिए कानून का मंथन को मसौदा तैयार कर पेश किया जाना है। कानून पास हो जाने के बाद भारत में सभी धर्मों का एक कानून बन जाने से बड़ा लाभ मिल जाएगा।

प्रमुख खबरें

Betting App Case | बेटिंग ऐप केस में युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और अन्य के खिलाफ ED का एक्शन, संपत्तियां कुर्क कीं

Prime Minister Modi ने WHO chief Tedros से मुलाकात की

Vastu Tips: किचन सिंक के नीचे कभी नहीं रखना चाहिए ये चीजें, वरना घर आ सकती है निगेटिव एनर्जी

Kota के कुन्हाड़ी इलाके में नहर में गिरने से एक छात्र की मौत